रामगढ़, फरवरी 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल मुख्यालय के अधिकारियों की टीम ने शनिवार को रेलीगढ़ा कांटा घर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यालय के अधिकारियों की टीम ने रेलीगढ़ा परियोजना के उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों से कई जानकारियां ली और कांटाघर की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय के आदेश पर कांटा घरों की जांच की जा रही है। निरीक्षण में सीसीएल मुख्यालय के अधिकारी एसके सिंह, अरूण पंजियार, मेजर मनीष, आलोक कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...