मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नए साल के जश्न के पहले नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने बुधवार की देर शाम सिटी पार्क, इंदिरा पार्क व जुब्बा सहनी पार्क का निरीक्षण किया। मेयर पति शिवशंकर साहू के साथ उप नगर आयुक्त अमित कुमार व सिटी मैनेजर रीतेश कुमार ने नए साल की तैयारियों का जायजा लिया। खासतौर पर आगंतुकों की सुविधा व सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को देखा। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उप नगर आयुक्त ने कहा कि शहरवासियों के सुरक्षित, स्वच्छ व सुव्यवस्थित नववर्ष स्वागत के लिए निगम तत्पर है। भीड़ को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पार्क में आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...