हरदोई, नवम्बर 16 -- फोटो 09 - ब्लाक भरावन के गेट के बाहर धरने पर बैठा परिवार अतरौली, संवाददाता। ब्लॉक भरावन कार्यालय से लेकर तहसील और जिले के आला अधिकारियों के दफ़्तरों के चक्कर काटने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो दो पुत्रियों का परिवार थक-हारकर ब्लॉक गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गया। सर्दी में छोटे-छोटे बच्चों के साथ धरना दे रही पुष्पा और रामदेवी का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठी पुष्पा ने कहा कि जब अधिकारियों ने अपनी चौखट पर सुनने की ज़हमत नहीं उठाई तो अब हमने अपनी चौखट बना ली है। अब अधिकारी यहीं आएँ और हमारी समस्या का समाधान करें। अगर नहीं आए तो हम जीवित यहाँ से नहीं हटेंगे। अर्थी ही उठकर जाएगी। मामला ज़िंदा व्यक्ति को 'मृत घोषित' कर दिए जाने से जुड़ा है। बिलरिया निवासी हीरालाल की वास्तविक मौत 10 फरवरी 2007 को हुई थी, जिसका ...