रिषिकेष, सितम्बर 12 -- छिद्दरवाला में आयोजित जनता के द्वार सरकार कार्यक्रम में अधिकारी नहीं पहुंचे। 35 विभागों में से महज पांच विभागों के अधिकारी ही कार्यक्रम में आए। जनता को अपनी समस्या के साथ बैरंग घर लौटना पड़ा। शुक्रवार को छिददरवाला स्थित सैनिक भवन में आयोजित ग्राम चौपाल में अधिकारियों की अनुपस्थिति ने ग्रामीणों को निराश कर दिया। कार्यक्रम में 35 विभागों को उपस्थित होना था, लेकिन केवल पांच विभागों के अधिकारी ही पहुंच सके। जिनमें कृषि विभाग, बिजली विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग और सहकारिता विभाग रहे। वहीं लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग और पेयजल विभाग जैसे प्रमुख विभाग नदारद रहे। सैकड़ों की संख्या में चौपाल में पहुंचे ग्रामीण अपनी समस्याएं के समाधान के बिना वापस लौट गए। सबसे ज्यादा मुद्दे बिजली, सड़क, पा...