गिरडीह, दिसम्बर 2 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ के सबसे पुराने व्यवसायिक मंडी मिर्जागंज फिलहाल टूटी सड़क का दंश झेल रहा है। बताया जाता है कि सब्जी मंडी के पास मिर्जागंज की मुख्य सड़क पर ह्यूम पाइप पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बीच सड़क में ही बड़ा गड्ढा हो गया है। कुछ दिन पूर्व सड़क के इसी गड्ढे में जमुआ के बीडीओ की गाड़ी फंस गई थी। दिलचस्प बात तो यह कि अधिकारियों की गाड़ी फंसने के बाद भी अगर सड़क की मरम्मति नहीं हो तो आमजनों की क्या बिसात। इधर सड़क में बने गड्ढे को लेकर भाजपा के वरीय नेता परमेश्वर यादव ने सम्बंधित विभाग को पत्र को पत्र लिखकर अविलंब गड्ढे की मरम्मति कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...