गया, अगस्त 12 -- मानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राईसेम भवन के सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति कम रहने पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा नाराज़ हो गए। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि अधिकारियों द्वारा सरकार की 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति को महत्व नहीं दिया जा रहा है। अध्यक्ष ने उपस्थिति की कमी के कारण बैठक स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब अगली बैठक 25 अगस्त को होगी। चेतावनी दी गई कि जिस विभाग के अधिकारी उस दिन उपस्थित नहीं होंगे, उनके खिलाफ डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत की जाएगी। बैठक में बीडीओ वेद प्रकाश, एमओ सुमित कुमार, जेएसएस बिपिन बिहारी पांडेय, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सदस्य सुरेश राव, विद्यापति, मीणा देवी, डॉ. ऋषिकांत और मुफस्सिल थाने की एसआई रेखा कुमारी समेत अन्य मौ...