जमशेदपुर, जून 4 -- सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से रांची में मुलाकात कर विभिन्न मांगों की ओर उनका ध्यानाकृष्ट कराया। इनमें प्रोफेशनल टैक्स के सरलीकरण, जमशेदपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले चार सर्किलों में उच्चाधिकारियों की जल्द नियुक्ति एवं वर्ष 2017 में जीएसटी के लागू होने के बाद कार्य संवेदकों को इसके अनुसार झारखंड में भुगतान नहीं किये जाने का मुद्दा उठाते हुये उनका ध्यानाकृष्ट कराया। इस दौरान मानद महासचिव मानव केडिया ने मुद्दा उठाते हुये कहा पूरे झारखंड राज्य में अभी राज्य कर विभाग में सैकड़ों की संख्या में अधिकारियों के पद रिक्त पड़े हैं। जमशेदपुर डिवीजन के पांच सर्किल में से चार सर्किल में पिछले कई महीनों से अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं हुई है। अंचल अधिकारी नहीं होने के कारण कई योजनाओं का लाभ लाभार्थी व...