रांची, दिसम्बर 11 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कहा है कि अधिकारी न तो समितियों के साथ सहयोग करते हैं और न ही समय पर संतोषजनक प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हैं। इस कारण विधानसभा समितियां सम्यक और प्रभावी प्रतिवेदन तैयार नहीं कर पातीं, जिससे राज्य की विकास योजनाएं बार-बार अटक जाती हैं। समिति ने इसे राज्य के विकास में बड़ा रोड़ा बताया है। झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने गुरुवार को सभा पटल पर अपनी रिपोर्ट रखी। समिति के अनुसार सदन में विभागीय मंत्रियों द्वारा दिए जाने वाले तमाम आश्वासनों को विभागीय स्तर पर गंभीरता से लागू नहीं किया जाता। कई मामलों में अधिकारी इन आश्वासनों को येन-केन-प्रकारेण भटका देते हैं, जो कि अत्यंत चिं...