देवघर, नवम्बर 10 -- प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख फुकनी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बैठक काफी उदासीन रहा। बैठक सें कई विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि नदारत रहे। जिसके कारण बैठक में काफी हो-हल्ला हुआ। वहीं पूर्व में लिए गए प्रस्ताव पर कोई अमल नहीं होने से प्रमुख सहित सभी सदस्यों द्वारा इस पर नाराजगी जाहिर की गई। बताया गया कि पंसस की बैठक में भाग नहीं लेने वाले संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। मौके पर प्रमुख ने कहा कि अधिकारियों की अवहेलना से विकास बाधित हो रहा है। बैठक में बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा, बीएओ बिजय कुमार देव, पशु चिकित्सक डॉक्टर उपेन डांग, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, डॉक्टर हर्ष आर्यन, सदस्य संजीव रंजन, रामदेव मंडल, कन्हैया यादव, देवी,...