बोकारो, सितम्बर 10 -- बोकारो। बोकारो इस्पात नगर के सिटी सेंटर चार की स्थिति अत्यंत ही दयनीय होती जा रही है। कहीं टॉयलेट का पानी सड़क पर बह रहा है तो कहीं एक वर्ष से आधी सड़क को बालू व गिट्टी डालकर आवागमन बाधित करने का काम किया जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट के अधिकांश अधिकारी इसी मार्ग से गुजरकर अतिक्रमण रोकने के लिए जाते है। लेकिन उक्त स्थिति पर मौन हो जाते है। ऐसे में यह क्षेत्र दुर्घटना का जोन बन रहा है। हर दिन इस मार्ग में दुर्घटना हो रही है। लेकिन अबतक प्रबंधन की ओर से सड़क पर रखे गए सामग्रियों को हटाने के उपाए नहीं किए है। सिटी सेंटर सेक्टर चार के प्लॉट संख्या जीबी 17 के समीप सड़क पर टॉयलेट का पानी बहने के कारण अत्यंत ही विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। विगत एक माह से टॉयलेट का पानी यहां बने सिवरेज से खुली सड़क पर बह रहा है। जिस कारण इ...