गुमला, जून 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। 11वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला मुख्यालय के नगर भवन प्रशाल में जिलास्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम में डीडीसी दिलेश्वर महतो,एसडीओ राजीव नीरज,डीएसपी वीरेंद्र टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी,कर्मी व विद्यार्थी-खिलाड़ी शामिल रहे। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे उत्साह-उल्लास के साथ नगर भवन समेत 36 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षकों ने योग के अलग-अलग आसन-प्राणायाम के अभ्यास करायें और लोगों को नियमित रूप से योग के इन आसनों के अभ्यास का आहृवान किया। योग से निरोग बनने की सीख के साथ सबों को जीवन में योग का आत्मसात करने की अपील भी की गयी। और योग से शारीरिक,मानसिक व आध्यात्मिक लाभ के बारे में समझाया गया। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को ...