लखीसराय, जुलाई 6 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के अंबेडकर सभा भवन में अधिकारियों तथा प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्र के बीएलओ की बैठक की गई। मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर यह बैठक की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, नप ईओ राकेश कुमार सोहित, पीओ शाह नबाजुल हक, आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक, बपीआरओ रचित अग्रवाल, सीडीपीओ रीना कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी समेत अन्य थे। प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों केद बीएलओ ने भाग लिया। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर समीक्षा करते हुए अबिलंब भरे हुए प्...