चक्रधरपुर, दिसम्बर 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के बिरसा-बंडामुंडा के बीच ए केबिन के पास 22 हाथियों के झुंड को बचाने के लिए रेलवे के द्वारा अपनाए गए सावधानी और सूझबूझ एवं हाथियों के बचाने की रेलवे की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए लंबी दूरी तय करने वाली 12 ट्रेनों को सुरक्षात्मक तरीके से परिचालन एवं रेलवे अधिकारियों के सराहनीय कार्य को लेकर रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए काम करने वाले प्रसिद्ध स्वेच्छा सेवी संगठन वाइल्ड लाइफ ऑफ ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बुधवार को चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया की अध्यक्षता में डीआरएम सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में डीआरएम हुरिया ने चक्रधरपुर रेल मंडल में हाथियों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम एवं ट्रेनों को रद्द करने के बारे में...