बिजनौर, अगस्त 17 -- जिला कारागार बिजनौर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। सुबह ठीक 8 बजे जेल अधीक्षक डॉ. अदिति श्रीवास्तव ने कारागार के मुख्य द्वार पर समस्त अधिकारियों और कार्मिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा डॉ. अदिति श्रीवास्तव को विभागीय सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला मजिस्ट्रेट बिजनौर ने प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अधीक्षक डॉ. श्रीवास्तव ने भी अपने स्तर पर कारागार हित में योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसमें जेलर रविन्द्रनाथ को प्रशंसा पत्र और जेल वार्डर श...