सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- शिवहर। महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित बाल विवाह भारत मुक्ति अभियान के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को बाल विवाह मुक्त अभियान से संबंधित शपथ दिलाया गया। शपथ कार्यक्रम में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीओ अविनाश कुणाल, आईसीडीएस के डीपीओ किशलय शर्मा सहित अन्य शामिल थे। डीएम ने कहा कि महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा बाल विवाह मुक्ति पर शपथ समारोह बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का हिस्सा है, जिसे 27 नवंबर 2024 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने शुरू किया था। इसका उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाकर बाल विवाह को समाप्त करना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान शिक्षाण संस्थानों, पंचायतों, पुलिस थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों ...