जहानाबाद, जून 24 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा संदेश दिया गया कि अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के करें। जिलाधिकारी ने कहा कि योग्य नागरिकों का पंजीकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्रों में महिला लिंगानुपात कम है। ऐसे में महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कर, मृत पाए जाने पर नाम हटाने और आ...