प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नैनी ने यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूआईएमएस), प्रयागराज के सहयोग से सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले यूआईएमएस के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए जिसमें रक्तचाप, शुगर, वजन तथा अन्य आवश्यक चिकित्सकीय जांच शामिल थीं। यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. आलोक मुखर्जी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुकुल मौर्य के मार्गदर्शन में चलाए गए इस शिविर में 70 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...