सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल में बिहार शिक्षा परियोजना के भीएसएस मीडिया संभाग के तत्वावधान में उत्प्रेरकों सह प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य स्तरीय मुख्य प्रशिक्षकों द्वारा जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा समिति सदस्यों को उनके अधिकार, कर्तव्य तथा विद्यालय संचालन व्यवस्था में सहयोग देने को लेकर निर्धारित मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में उत्प्रेरकों सह प्रशिक्षकों को विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव समेत छह सदस्यों को सीआरसी स्तर पर संचालित होने वाली प्रशिक्षण का टिप्स बताया गया। प्रशिक्षण समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने कहा कि विद्यालय समाज का है...