बेगुसराय, सितम्बर 23 -- नावकोठी। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम की समीक्षा के लिए विभिन्न एचएससी, एपीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य परिचारिका की बैठक पीएचसी में सोमवार को हुई। अध्यक्षता कर रहे एमओआईसी डॉ राजीव रंजन कुमार चौधरी ने संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम की समीक्षा की। इस कार्यक्रम में अधिकाधिक लाभुकों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का निर्देश दिया। बीएमसी गोपाल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आने वाले सभी लाभुकों की स्क्रीनिंग करने की जरूरत है। इससे उसकी पहचान, संबंधित रोग में दिये जाने वाले उपचार की जानकारी देनी होती है। बीएमईए संदीप चन्द्र ने स्क्रीनिंग करने के बाद डाटा अपलोड करना जरूरी है। डाटा अपलोड करने के तौर तरीके के संबंध में जानकारी दी। मौके पर अर्चना कुमारी, मंचन कुमारी, विश्व भारती, दीपा, रेणु, जानकी, विभा, ...