मधुबनी, जनवरी 15 -- मधुबनी,एक संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा प्रबंधन कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) जिला के विभिन्न स्कूलों में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक ठीक ढंग से लागू नहीं हो रहा है। शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने जिला के सभी विद्यालयों में इसे प्रभावी ढंग से चलाने,आपदा प्रबंधन समितियों का गठन एवं आपदा प्रबंधन योजना निर्माण और नियमित मॉक (पूर्वाभ्यास) ड्रिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ स्कूल में बच्चों को बिना बैग के स्कूल जाने का निर्देश दिया गया है। जिला के अधिकांश स्कूलों में यह गतिविधि और जोखिम की पहचान का काम नहीं हो रहा है। जब कि यह बच्चों को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करने के लिए बहुत जरूरी है। शिवगंगा उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी, कुमकुम कुमारी, सृष्टि प्रिया, हरी प्रिया एवं संध्या कुमारी ने बताया कि वि...