कटिहार, फरवरी 20 -- प्राणपुर, एक संवाददाता मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना नल जल धरहन पंचायत में शोभा की वस्तु बनी हुई है। अधिकांश वार्डो में कभी-कभी पानी आता है वह भी पीने योग्य नहीं रहता है। कई वार्ड में पानी की टंकी तो लगी है किंतु नल का अभाव है। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस योजना की विभिन्न समस्याओं को उजागर करते हुए जिला पदाधिकारी से निजात दिलाने की मांग किया है। आक्रोशित ग्रामीण अजय कुमार, गुरुदेव प्रसाद, हेमंत मंडल,शंकर राय, शोभा कान्त मिश्रा,वीरेंद्र ठाकुर, राम नारायण मंडल, मनोज कुमार मंडल, रतन कुमार, छेदीलाल, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, वीरेंद्र ठाकुर, बलराम मंडल आदि दर्जनों ने पीएचडी विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए बताया कि सरकार की मंशा को विभागीय अधिकारियों द्वारा सफल बनाने में अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय मुखिया अनीता देवी ने बताया कि...