बोकारो, नवम्बर 23 -- चास विश्वजीत झा। चास निगम क्षेत्र में विगत पांच साल से भवनों का प्रकार बदला बावजूद निगम को मिल रहे होल्डिंग जस की तस है। प्रतिवर्ष निगम को करीब 38 हजार होल्डिंग में मात्र दो करोड़ की ही होल्डिंग की प्राप्ति है। इसमें सबसे बडा कारण पांच साल क्षेत्र में जारी होल्डिंग का प्रतिवर्ष भौतिक सप्यापन नही होना बताया जा रहा है। जबकि इन पांच सालों में अधिकांश भवनों का प्रारूप बदला है। कई भवन एक तल्ला से बहुमंजिला , तो कई भवन में व्यवसायिक तो कईयों में विभिन्न प्रतिष्ठान संचालित है। ऐसे भवनों से निगम को पांच साल पूर्व निर्धारित या स्वंय घोषित विवरण के आधार पर ही निगम को होल्डिंग की प्राप्ति है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिराचास, बाइपास रोड, पटेर नगर, गुरु गोविंद सिंह नगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, तेलीडीह, फोरलेन सहित विभिन्न क्षेत्रों ज...