गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। फर्रुखनगर को छोड़कर बाकी अन्य तहसीलों में सोमवार को रजिस्ट्री नहीं हो पाईं। फर्रुखनगर में आठ से दस रजिस्ट्री हुई। बाकी तहसीलों में रजिस्ट्री छोड़कर लोगों के अन्य कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं। रजिस्ट्री न होने से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। लोग तहसीलों का चक्कर लगा रहे है। कर्मियों की ओर से आश्वासन मिलने के बाद खाली लौट आते हैं। गुरुग्राम के नायब तहसीलदार सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि कादीपुर, सोहना, गुरुग्राम, वजीराबाद, बादशाहपुर, मानेसर समेत अन्य तहसील में सोमवार को रजिस्ट्री नहीं हुई। फर्रुखनगर में कृषि भूमि की रजिस्ट्री ऑनलाइन में दिक्कत नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड नहीं कर पा रहे है। सरकार की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्री बंद नहीं है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए ऑनलाइन प्रक्र...