भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 169 में से अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर शनिवार से इंटर प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई। स्कूलों में बने केंद्रों पर तय रूटिन के अनुसार छात्रों ने कला व विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षा दी। हाई स्कूल बरारी के प्राचार्य गणेश चौधरी ने बताया कि पहले दिन साइकोलॉजी, ज्योग्राफी व फिजिक्स की परीक्षा हुई। एक विषय में 30 अंक की परीक्षा हुई। इनमें प्रोजेक्ट की कॉपी पर पांच अंक, वायवा में पांच अंक और 20 नंबर प्रयोग के तय थे। वहीं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमरनाथ ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित की गई। तय रुटिन के अनुसार बारी-बारी से सभी विषयों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा समिति द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 10 स...