नई दिल्ली, मार्च 6 -- - भारत की तरफ से लगातार टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका के साथ की जा रही चर्चा - कृषि उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी उत्पादों पर अमेरिका चाहता है कि शून्य हो टैरिफ नई दिल्ली। विशेष संवाददाता अमेरिका द्वारा छेड़े गए टैरिफ युद्ध के बीच भारत के स्तर से सभी स्तर पर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। भारत सरकार लगातार अमेरिकी के साथ बातचीत कर मुद्दे को सुझाने की कोशिश में लगी है। इसके लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से वार्ता की जा रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सारे मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अमेरिका में हैं, जो लगातार अमेरिका में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे हैं। उधर, सूत्र बताते हैं कि अमेरिका चाहता है कि कृषि उत्पादों को छोड़कर अन्य सभी उत्पादों में आयात शुल्क शून्य हो लेकिन भारत कुछ उत्पादों पर टैरिफ को ...