मधेपुरा, सितम्बर 6 -- अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधा नहीं आईसीडीएस के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का दावा हो रहा हवा भवन, शुद्ध पेयजल, शौचालय व बिजली की सुविधा नहीं पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है। लिहाजा बच्चों के साथ सेविका और सहायिका को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों को न तो पक्का भवन है और न ही बिजली की सुविधा। केंद्र पर शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। मालूम हो कि आईसीडीएस एक तरफ मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और सुविधाओं का दावा करता है वहीं प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं नहीं है। वंशगोपाल पंचायत के निषाद नगर बघरा आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। कच्चा मकान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। कई जगहों...