भागलपुर, सितम्बर 5 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने से शिक्षक सहित बच्चों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। ना तो पक्का भवन, ना तो शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली व्यवस्था जैसे कई बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है। मालूम हो कि जहां आईसीडीएस विभाग ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आदि सुविधाओं का दावा कर वाहवाही लेती है, वहीं प्रखंड क्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत अंतर्गत निषाद नगर बघरा आंगनबाड़ी केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं करायी गई। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र कच्चे मकान में बच्चों को पठन-पाठन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...