बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- अधिकतर स्कूलों में अंडा की जगह बच्चों को फल देने का हुआ खुलासा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में भेजी गयीं तस्वीरों से मामला आया सामने मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने डीपीओ को प्राचार्य पर कार्रवाई करने का दिया आदेश बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी चावल घोटाला तो कभी अधिक बच्चों की हाजिरी बनाकर राशि गटकने का मामला आम बात हो गयी है। विद्यालयों द्वारा कमांड एंड कंड्वोल सेंटर को मध्याह्न भोजन का भोजन की भेजी गयीं तस्वीरों से अधिकतर विद्यालयों में शुक्रवार को अंडा की जगह बच्चों को मौसमी फल देने का खुलासा हुआ है। मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने भोजन की तस्वीर की समीक्षा करने पर गड़बड़ी पकड़ी है। उन्होंने डीईओ व एमडीएम डीपीओ को ...