चतरा, अगस्त 3 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। अगस्त माह चल रहा है। बाजार में नई-नई साग सब्जियों के आने का वक्त आ गया है। लेकिन फिर भी सब्जियों के दाम आम आदमी के कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है। भिंडी 50 रुपए, फूलगोभी 60 रुपए, टमाटर 70 रुपए, बीन 80 रुपए, करेला 50 रुपए, शिमला मिर्च 100 रुपए और पत्ता गोभी 50 रुपए प्रति किलो की दर से बाजार में बिक रहा है। सब्जी व्यापारी रामप्यारी साव बताते हैं कि इस बार स्थानीय किसानों के पैदावार ज्यादा बाजार में पहुंच नहीं रहे हैं। जिसके वजह से सब्जियों के कीमतों में उछाल है। टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम कंट्रोल होने में अभी भी एक महीने का समय लगेगा। किसान उदय सिंह कहते हैं कि अभी स्थानीय किसानों के सब्जियों के उत्पाद बाजार तक पहुंचने में थोड़ा और समय लगेगा। उन्होंने कहा कि महीने के आखिरी दो महीने बाद ही लोकल सब्जिय...