छपरा, सितम्बर 6 -- महिलाएं व ग्रामीण इलाकों से काम के लिए आये लोगों की समस्या ज्यादा शहर को जगमग करने के लिए 2221 स्ट्रीट लाइट लगाने की पिछले दिनों टेंडर 3100 लाइट लगी हुई थी नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2017 के पहले तक 4500 लाइट वर्ष 2018 से 2023 तक इईएसएल के द्वारा लगायी गयी थी पेज चार की लीड छपरा, एक संवाददाता। शहर के अधिकतर वार्डों की स्ट्रीट लाइट बेकाम हो कर बंद हो गयी है। नई लाइट के लिए कागजी घोड़े काफी समय से दौड़ रहे हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि दुर्गापूजा में भी शहर से अंधेरा नहीं छंटेगा। नगर प्रशासन ने स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद तो तेज कर दी है लेकिन समय पर सफलता के आसार कम हैं। निगम प्रशासन ने पिछले दिनों शहर में 2221 स्ट्रीट लाइट लगाने का टेंडर तो कर दिया है जो फिलहाल कागजी प्रक्रिया में है। बताया जाता है कि शहर में उक्त लाइट प...