कुशीनगर, दिसम्बर 5 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में बने पीआईसीयू वार्ड में भर्ती छह बच्चों में से चार में लेप्टो स्पाइरोसिस व स्क्रब टायफस के ही लक्षण पाए गए हैं। नेबुआ नौरंगिया के ढोलहा गुल्हरिया टोले के बीमारी से मरे तीन बच्चों में से एक की मौत की पुष्टि भी लेप्टो स्पाइरोसिस से होने की पुष्टि हुई है। यहां के दो अन्य बच्चों की बीमारी की अब तक सटीक जानकारी नहीं हो सकी है। इसी परिवार का एक लेप्टो स्पाइरोसिस से बीमार बच्चा पीआईसीयू में भर्ती है। बीमारी से मरे पिपरा खुर्द गांव के दो बच्चों में से एक की मौत हेपेटाइटिस से जबकि दूसरे की मौत एईएस से हुई है। हाल के दिनों में बीमारी से मरे सभी छह बच्चों की रिपोर्ट के बारे में यह जानकारी सीएमओ डॉ चंद्र प्रकाश ने दी। बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड बनाए जाने के बाद से पीआईसीयू व...