जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता पिछले तीन दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के बाद सोमवार को तापमान बढ़ गया और उमस भी बढ़ गई। इससे आम लोग परेशान दिखे, लेकिन किसान खुश नजर आए। रविवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री था। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 35 डिग्री हो गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप और उमस रही, लेकिन कई दिनों से बारिश रुकने का इंतजार कर रहे किसान संतुष्ट दिखे। धान की खेती करने वालों को लाभ मिला है, वहीं सब्जी उपजाने वाले किसान अब खेत तैयार कर बीज लगा सकेंगे। लगातार बारिश के कारण खेत तैयार नहीं हो पा रहे थे और बीज सड़ जा रहे थे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक झारखंड के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...