पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। एक तरफ नौतपा का ताप दूसरी तरफ ट्रिपिंग और फाल्ट के बीच लो-वोल्टेज की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। बार-बार से लोगों की परेशानियां बढ़ जा रही हैं। गर्मी का आलम ये है कि अधिकतम तापमान में दो डिग्री का उछाल दर्ज किया गया है तो वहीं रात के तापमान में भी गर्मी बढ़ने से नींद पर असर पड़ने लगा है। ज्येष्ठ माह में गर्मी इन दिनों होश उड़ा रही है। दिन भर मेहनत कर रात में सोने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। आलम ये है कि एक दिन पूर्व 36 डिग्री अधिकतम तापमान अब अधिकतम 38.2 और अब तक न्यूनतम तापमान 24 अब न्यूनतम 25.4 डिग्री हो गया है। दिन ही नहीं रात का भी तापमान बढ़ने से लोगों के दिन का चैन और रात का सुकून गुम सा है। आलम ये है कि गर्मी के बीच ट्रिपिंग और फाल्ट से परेशानी है। कोई गली या मोहल्ला ऐसा ...