मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता सड़क व नाला निर्माण से जुड़े करीब 70 लाख के चार प्रोजेक्ट अधर में लटके हैं। निगम के स्तर से कार्यादेश जारी होने के बावजूद अब तक धरातल पर काम शुरू नहीं हो सका है। ये योजनाएं वार्ड 34, 36, 37 और 38 की हैं। इनमें दो प्रोजेक्ट में अगले एक पखवाड़े में मियाद पूरी हो जाएगी पर अब तक कुछ नहीं हुआ है। ठेकेदारों की मनमानी से निगम परेशान और जर्जर सड़क व नाला के चलते चार वार्डों में लोग हलकान हैं। दरअसल, टेंडर के जरिए चयन होने के बाद ठेकेदार हाथ पीछे खींच रहे हैं। इसपर निगम के कार्यपालक अभियंता ने संबंधित ठेकेदारों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए काम करने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर एग्रीमेंट खत्म करके के साथ ही डीबार की चेतावनी दी है। बयान : कार्यालय के अलावा कनीय व सहायक अभियंताओं द्वारा कई बार ...