मधुबनी, सितम्बर 12 -- मधुबनी । मधुबनी के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कैटोला के किसान इन दिनों भीषण सिंचाई संकट से गुजर रहे हैं। गांव और आसपास की लगभग 100 एकड़ उपजाऊ भूमि पर पानी की भारी कमी के कारण सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नहर निर्माण कार्य वर्षों से अधर में लटका होने के कारण किसान परंपरागत धान और रबी की खेती छोड़कर वैकल्पिक खेती की ओर रुख करने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि पानी की अनुपलब्धता के कारण हर साल फसल का नुकसान बढ़ता जा रहा है, जिससे उनकी आमदनी घट रही है और पूरे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। कैटोला गांव के किसान शक्ति कुमार बताते हैं कि यहां के किसानों ने वर्षों से नहर निर्माण की उम्मीदें संजो रखी थीं। जयनगर से खजूरी-केशोपुर होते हुए गुजरने वाली मुख्य नहर से होकर कैटोला के खेतों से सलेमप...