प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जवाहर तारामंडल में एक करोड़ के अमेरिकन प्रोजेक्टर लगाने की योजना अधर में लटक गई है। पूर्व प्रशासक डॉ. वाई रविकिरण ने प्रोजेक्टर की सुविधा दिए जाने के लिए अमेरिका की कंपनी इवांस साउथलैंड से करार भी किया था, करार के अंतर्गत कंपनी के विशेषज्ञों से मई के दूसरे सप्ताह में इसे तारामंडल में स्टॉल किया जाना था। इसके जरिए तारामंडल में गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को सौरमंडल के दुर्लभ नजारे दिखाए जाते लेकिन ऐसा नहीं हो सका। तारामंडल की एजूकेटर सुरूर फातमा ने बताया कि प्रोजेक्टर अभी तक नहीं आ सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...