बदायूं, नवम्बर 19 -- 18 बीडीएन 39-मेडिकल कालेज भवन में ओपीडी भवन में टूटी पड़ी सीलिंग। बदायूं, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज को एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। अब तक राजकीय मेडिकल कालेज का न तो निर्माण कार्य पूरा हुआ है नहीं मेडिकल कालेज को हैंडओवर किया गया है। मेडिकल कालेज की बिल्डिंग फैकल्टी अधूरी है। जिसकी वजह से एक तरह से मेडिकल कालेज अधर में लटका हुआ है। इसका कारण है कि मेडिकल कालेज जब तक हैंडओवर नहीं होगा तब तक मेडिकल कालेज को बजट नहीं मिलेगा। कार्यदायी संस्था के हाथ में हर कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेदारी है। कार्यदायी संस्था कार्य रेट बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट जा चुकी है। जिसकी वजह से कार्य लटका हुआ है। बदहाल ओपीडी और वार्डों की मरम्मत तक नहीं हो पा रही है। राजकीय निर्माण निगम ने वर्ष 2018 में कार्य को बंद कर दिया। इसके बाद से स...