कुशीनगर, अगस्त 27 -- कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिलनगर का पहचान और शान रहा प्रवेश द्वार जर्जर होने के चलते नगर पंचायत द्वारा ध्वस्त कराने के बाद एनएचआई पर फ्लाईओवर निर्माण शुरू होने और एनएचआई द्वारा एनएच का सीमांकन नहीं होने से उसका निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। जबकि नगर पंचायत ने वहां ध्वस्त हुए प्रवेश द्वार और यात्री पड़ाव के निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी कर लिया है। फाजिलनगर (पावानगर ) ऐतिहासिक महत्व का स्थान है। यह भगवान बुद्ध के अन्तिम भोजन स्थल होने के साथ जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का परिनिर्वाण स्थल है। यहां देश विदेश से वर्ष में हजारों श्रद्धालु आते हैं। इसके महत्व को देखते हुए कस्बे के बाघौचघाट मोड़ पर लगभग 35 वर्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत और ग्राम सभा द्वारा प्रवेश द्वारा बनवाया गया, जिससे देश विदेश से आने वाले...