भभुआ, दिसम्बर 6 -- जिले के 41 किसान अनुदान पाने को एक साल से काट रहे दफ्तरों का चक्कर योजना के तहत हर लाभुक को 57 से 90 हजार रुपए तक मिलना है अनुदान आवंटन के बावजूद विभागीय शिथिलता से किसानों के खाते में नहीं आई राशि (पेज पांच) रामगढ़, एक संवाददाता। किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई नलकूप योजना (पीएमकेएसवाई) का अनुदान अबतक नहीं मिल सका है। जबकि इस योजना का अनुदान आ गया है। लेकिन, अफसरों की अनदेखी से भुगतान नहीं किया जा सका, जिससे किसानों में मायूसी है। योजना के तहत नलकूप बोरिंग कराने वाले किसान अनुदान की राशि पाने के लिए एक साल से सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। इन लाभुक किसानों का चयन वर्ष 2023-24 सत्र में किया गया था। जिले में कुल 41 चयनित किसानों ने इस महत्वपूर्ण योजना के तहत नलकूप लगवाया। इसके बाद योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्...