रामपुर, जनवरी 22 -- सैंजनी नहर का खुदाई कार्य अधर पड़े होने को लेकर किसान सिंचाई के पानी को लेकर परेशान हैं। किसान नेता ने उच्चाधिकारियों से जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी है। यह नहर पुरानी शिवबाग मंडी रोड से होते हुए साप्ताहिक पैठ, भट्टी टोला, कस्बा राजपुर और बहापुर-गंगापुर जैसे कई गांवों को जोड़ती है। सिंचाई विभाग ने पहले इस नहर को अतिक्रमण मुक्त कराया था। जिसके बाद खुदाई का काम शुरू किया गया। हालांकि, साप्ताहिक पैठ जाने वाले रास्ते पर वाल्मीकि वाली पुलिया से गूल बंद होने के कारण सारा पानी नहर में गिर रहा है। भाकियू महात्मा टिकैत के जिला महासचिव हरिशंकर यादव ने बताया कि विभाग ने नहर खुदाई के काम में सिर्फ खानापूर्ति की है और इसे अधर में छोड़ दिया है। गूल बंद होने और उसका पानी नहर में गिरने से जल निका...