दरभंगा, नवम्बर 26 -- शहर को सड़क जाम से मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू है। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम कर्मी माइकिंग के जरिए सड़क किनारे पसरे अवैध दुकानदारों को खोमचा-ठेला समेटने की चेतावनी जारी कर रहे हैं। इससे दरभंगा से लहेरियासराय तक के फल व सब्जी विक्रेता सहमे हुए हैं। कुछ दुकानदार समान समेटकर गोदाम भेजने में लगे हैं तो कइयों में आक्रोश है। इनका कहना है कि बार-बार अतिक्रमणकारी करार देकर प्रशासन उजाड़ता है, पर फल-सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने की पहल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद, विधायक, मंत्री सब खाली फल व सब्जी मंडी बनाने का आश्वासन देते हैं। इससे रोजगार कर जीवनयापन करना भी मुश्किल बना है। फुटपाथी दुकानदार बताते हैं कि दरभंगा नगर निगम ने तो वित्तीय वर्ष 2025-26 में 35 करोड़ की लागत से न...