प्रयागराज, जून 9 -- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ों प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानान्तरण की फाइलें जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय स्तर पर लंबित हैं। इस बीच सात जून को शासन के विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्त की ओर से जारी आदेश से इन प्रधानाचार्यों-शिक्षकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। सात जून के आदेश में साफ लिखा है कि उस तारीख तक जो फाइलें शिक्षा निदेशालय को मिल चुकी हैं उनका नियमानुसार तबादला होगा। अब जिन शिक्षकों के प्रकरण लंबित हैं वे अपनी पत्रावली शिक्षा निदेशालय में जमा करवाने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...