पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में नये सत्र में एमबीए और एमसीए में एडमिशन की प्रक्रिया जहां अटकी हुई है, वहीं पीजी में एडमिशन के लिए 11 सितंबर से पूर्णिया विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु करेगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 11 से 18 सितम्बर तक निर्धारित कर दी है। वहीं स्नातक के रिक्त बचे सीटों पर एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय चतुर्थ मेरिट लिस्ट जारी करेगा। वर्तमान समय में विश्वविद्यालय के साथ सभी कॉलेजों में अवकाश रहने के कारण विश्वविद्यालय के द्वारा इस संदर्भ में नोटिस जारी नहीं की गई है। पर सोमवार को विश्वविद्यालय खुलते ही पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ स्नातक के रिक्त बचे सीटों पर एडमिशन के लिए नोटिस जारी कर दिया जायेगा...