मुरादाबाद, जून 6 -- ग्राम बंदे वाली मंढेईया बहापुर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर चल रही नौ दिवसीय श्री रामकथा में चतुर्थ दिवस पर भगवान श्री राम के पितृ भक्त और आदर्श चरित्र का विस्तार से वर्णन किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के गांव बंदे वाली मंढेईया में 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक श्रीधाम वृंदावन से आई हुई साध्वी बृज भारती ने शुक्रवार को भगवान श्री राम के पितृ भक्त और आदर्श जीवन चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। कथावाचक ने कहा कि जब राजा दशरथ ने भगवान श्री राम को 14 वर्ष के वनवास का आदेश दिया तो उन्होंने पल भर की विलंब नहीं किया और पिता के चरण स्पर्श कर वन की ओर प्रस्थान कर दिया। इसके उपरांत कथा वाचक ने भगवान श्री राम के जीवन का वर्णन करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलते का आह्वान किया। कथा वाचक ने कहा कि कथा की सबसे बड...