बरेली, दिसम्बर 4 -- इज्जतनगर के नकटिया नदी पुल के नीचे बक्से में मिली बच्चे के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ तो बर्बरता देख पुलिस भी हतप्रभ रह गई। हत्यारे ने पहले बच्चे को पीटकर अधमरा कर दिया था और गला घोंटकर उसे मार डाला था। मरने के बाद शव से एक आंख निकाल ली थी। हत्या के नृशंस तरीके से आशंका जताई जा रही है कि तंत्रमंत्र के चक्कर में बच्चे की हत्या हुई है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे (बड़ा बाईपास) पर कुम्हरा गांव के पास नकटिया नदी के पुल के नीचे बीते मंगलवार की बक्से में 8-10 साल के बच्चे की लाश मिली थी। बक्से में एक कम्बल व तकिया के साथ ही चिप्स, नमकीन आदि के रैपर भी रखे हुए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि बच्चे की बायीं आंख किसी नुकीले औजार से निकाल ली गई है। बुधवार को शव का पोस्टम...