बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के बाघू गांव के बाहर बिटौड़े से बरामद हुए अज्ञात महिला के शव की अभी तक भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस टीमें मृतका की शिनाख्त और हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने जनपद के थानों पर दर्ज महिलाओं की गुमशुदगी का रिकार्ड खंगलवाया। दरअसल, गत दिवस बाघू गांव के बाहर रखे उपलों के बिटौड़े में आग लगे होने की जानकारी ग्रामीणों को मिली थी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे, तो उसमें महिला का शव जलता दिखाई दिया था। वहीं, बिटौड़े के पास महिला के सेंडिल और अन्य सामान भी पड़ा मिला था। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। उन्होंने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही बागपत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी और आग बुझवाते हुए महिला के अधजले शव को कब्जे में लि...