छपरा, जून 16 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। आगामी 20 जून को सीवान के जसौली में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा अद्वितीय व ऐतिहासिक होगी जिसमें करोड़ों की संख्या में लोगों की भागीदारी होगी। उक्त बातें बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार की देर संध्या प्रखंड के डोईला गांव स्थित पार्टी के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह के आवास पर आयोजित तरैया विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। उन्होंने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और पीएम मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताया। वहीं लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि राजद ने सदैव जात-पात की घिनौनी राजनीति की है। अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए एम-वाई समीकरण का नारा देकर यादवों व मुसलमानों को केवल ठगने का काम किया...