देहरादून, अप्रैल 29 -- स्प्रिंग हिल्स स्कूल अजबपुर कलां में मंगलवार को हिंदी और अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंग्रेजी में कक्षा तीन की अद्विका रावत, कक्षा चार की शौर्य सैनी और पांच की श्रेया राणा ने प्रथम स्थान पाया। जबकि दूसरे स्थान पर कक्षा तीन की अबान नक्की, कक्षा चार की दिव्यांशी पपनै और कक्षा पांच के सारांश चौधरी रहे। वहीं तीसरे स्थान पर कक्षा चार के राघव डिमरी, कक्षा तीन की अद्विका भट्ट और कक्षा पांच के अयान जैन रहे। वहीं हिंदी प्रतियोगिता में कक्षा तीन की मैत्री गुप्ता, कक्षा चार की श्रुति सैनी और कक्षा पांच की सान्वी रावत प्रथम रहीं। जबकि द्वितीय स्थान पर कक्षा तीन के श्रेयांश रावत, कक्षा चार की मदीहा अली और कक्षा पांच की आरुषि रावत रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर कक्षा तीन की गुरकीरत सिंह मोदी, कक्षा चार के अभिष...