छपरा, अक्टूबर 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को सामान्य रूप से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में अहम बैठक हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक आयुक्त, मद्य निषेध व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और सभी अंचलाधिकारियों के साथ आयोग के स्तर पर जारी निर्देशों के पालन की जानकारी ली। अद्र्धसैनिक बल कोषांग एवं वाहन कोषांग में चल रहे कार्यों से सम्बंधित अद्यतन जानकारी ली गयी। अद्र्धसैनिक बलों के लिये चयनित सभी आवासन स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने, नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की निगरानी के लिये समय समय पर आवासन स्थलों का भौतिक सत्यापन करने करने पर डीएम ने बल दिया। प्रतिदिन प्रतिनियुक्त बल के पदाधिकार...