छपरा, अक्टूबर 15 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए समुचित संख्या में केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बाहर से सारण आने वाले केंद्रीय और सैनिक बलों के अवसान में कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर पर समुचित व्यवस्था की गई है। इसके लिए कुशन का भी गठन किया गया है। पोषण के स्तर पर भी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सदर प्रखंड अंतर्गत केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों के आवासन के लिये चयनित स्थल उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उदयपुरा व रिविलगंज प्रखंड अवस्थित चयनित स्थल गौतम ऋषि उच्च विद्यालय, रिविलगंज का स्थलीय निरीक्षण जिला पदधिकारो अमन समीर और सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के स्तर पर किया गया। सभी आवासन स्थलों पर सभी आवश्यक शेष सुविधा उपलब्ध कराने ...